वित्तीय वर्ष 2023-24 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय / उच्च प्राथमिक विद्यालय / कम्पोजिट विद्यालयों में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट की 50 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।



उपर्युक्त विषयक महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान, उ०प्र० लखनऊ के पत्रांकः नि०का०/स०शि०/क०स्कूल ग्राण्ट/13191/2023-24 दिनांक 02 फरवरी, 2024 के क्रम में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 1177 परिषदीय प्राथमिक विद्यालय / उच्च प्राथमिक विद्यालय / कम्पोजिट विद्यालयों में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट की 50 प्रतिशत की धनराशि जिलाधिकारी महोदय के टीप आदेश दिनांक 17.02.2024 के क्रम में जनपद के परिषदीय विद्यालयों में प्रेषित की जा चुकी है। कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट हेतु अवमुक्त की गयी धनराशि से जनपद के परिषदीय विद्यालयों में क्रय की जाने वाली सामग्री एवं कराये जाने वाले निर्माण कार्यों के सत्यापन हेतु विकास खण्ड स्तरीय जाँच समिति जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित की गयी है, जो निम्नवत् है-