बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अधीन संचालित विद्यालयों में 'पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू किये जाने विषयक ।
उपर्युक्त विषयक सूच्य है कि बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 के शासनादेश संख्या 783/68-5-2019 दिनांक 02 सितंबर 2019 के क्रम में प्रेरणा तकनीकि फेनवर्क के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अधीन संचालित विद्यालयों में उपलब्ध कराये जा रहे टेबलेट के माध्यम से प्रेरणा तकनीकि फ्रेमवर्क के उपस्थिति मॉड्यूल (फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली) को यूपीडेस्को के पत्र संख्या डी/23-24/3721 दिनांक 06 दिसम्बर, 2023 के माध्यम से विकसित ऐप को कार्यालय के पत्रांकः महा०नि०/एम०आई०एस०/11343/2023-24/दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 के माध्यम से प्रथम चरण में 06 जनपदों में "पायलट प्रोजेक्ट" के रूप में लागू किया गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अधीन संचालित विद्यालयों में 'पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू किये जाने विषयक ।
"पायलट प्रोजेक्ट" के परिणामों पर चर्चा करने हेतु दिनांक 23 फरवरी, 2024 को अपराह्न 4:00 बजे राज्य परियोजना कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित राभा कक्ष में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है, जिसमें यूपीडेस्को के भिज्ञ प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया जाना है।
साथ ही "पायलट प्रोजेक्ट" से आच्छादित जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों, ऐप प्रारंभ से अब तक ऐप के माध्यम से सर्वाधिक दिवसों में उपस्थिति अंकित करने वाले 2 विद्यालयों (प्रति जनपद) के
प्रधानाध्यापकों तथा संबंधित विद्यालयों के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से उक्त बैठक में प्रतिभाग किया जाएगा। संबंधित प्रधानाध्यापकों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर प्रतिभाग किया जाएगा। ऑनलाइन प्रतिभाग हेतु जूम ऐप का लिंक निम्नवत है-
https://zoom.us/j/954266277767pwd=NmhJZVRtV09tUDYxcWdCVWZnZkdxZz09