प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के लापरवाह दो प्रधानाध्यापकों को बीएसए निलंबित कर दिया है खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में बाबागंज विकास खंड के प्राइमरी स्कूल हुलासगढ़ के प्रधानाध्यापक कृष्णानंद तिवारी पांच फरवरी से स्कूल से गायब हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर बीएसए ने निलंबन की कार्रवाई की है। कालाकांकर विकास खंड के प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार निर्मल के एमडीएम खाते से अनियमित भुगतान करने पर निलंबित कर दिया गया है। बीएसए भूपेंद्र सिंह को शिकायत मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी कुंडा और सांगीपुर के जांच के बाद यह कदम उठाया है।