छात्रा की टीसी काटने पर शिक्षक को मिली जानलेवा हमले की धमकी...


छात्रा की टीसी काटने पर शिक्षक को मिली जानलेवा हमले की धमकी...


महोदय,

सादर अवगत कराना है कि प्रार्थी शिवकुमार प्रा०वि० खैराई में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। प्रा०वि० खैराई के इं० प्रधानाध्यापक द्वारा कक्षा 5 की शिवानी पुत्री दिनेश की टी०सी० अभिलेखानुसार बनाकर दी गई। इसके सम्बन्ध में विद्यालय में दिनांक 08-02-2024 को समय दोपहर करीब 1:20 बजे छोटे सिह पुत्र कलेक्टर सिंह तथा एक व्यक्ति अन्य विद्यालय परिसर में आये। उस समय प्रार्थी कक्षा 2 के बच्चों को पढ़ा रहा था। छोटे सिंह कक्षा 2 की कक्षा में अंदर घुस आया और तमंचा लहराकर धमकी देने लगा कि जिस अध्यापक ने शिवानी की टी०सी० काटी है, उसके और मेरे बीच में जो भी आयेगा उसे वह गोली से मार देगा। उक्त छोटे सिंह के हाथ में तमंचा देखकर बच्चे डर गये और भागने लगे प्रार्थी भी काफी डर गया। शोरगुल वा गाली गलौज की आबाज सुनकर अन्य लोग भी मौके पर आ गये एवं प्रार्थी द्वारा भी अन्य स्टाफ को बुलाया गया इस पर उक्त छोटे सिंह जानमाल की धमकी देते हुए हाथ में तमंचा लहराते हुए चला गया। इसके उपरान्त प्रार्थी द्वारा ग्राम प्रधान व 112 नं० पर पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उक्त छोटे सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। लेकिन कुछ दिन के बाद उक्त छोटे सिंह जमानत पर बाहर आ गया एवं बाहर आते ही दिनांक 15-02-2024 को छोटे सिंह पुनः तमंचा लेकर विद्यालय के गेट पर आया, उस समय कुछ बच्चों ने उसे देखा तो उक्त छोटे सिह तमंचा लहराते हुए धमकी दे रहा था कि वह रास्ते में प्रार्थी को गोली मारकर जान से मार देगा। जब प्रार्थी को सूचना मिली तो प्रार्थी ने पुनः ग्रामप्रधान व पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस द्वारा उक्त

छोटे सिंह को पुनः तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। श्रीमान जी प्रार्थी बहुत डरा व सहमा हुआ है, प्रार्थी को विद्यालय आने जाने के रास्ते में जान माल का खतरा बना हुआ है।

अतः आपसे करवद्ध अनुरोध है कि उक्त प्रकरण को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए प्रार्थी की जान की सुरक्षा की दृष्टि से प्रार्थी का स्थानान्तरण अन्य किसी ब्लाक मे कर कृपा करें। सके। देने की जिससे प्रार्थी की जान की सुरक्षा हो तथा निश्चिंत होकर शिक्षण कार्य कर
श्रीमान जी की महान कृपा होगी।

विषयः सुरक्षा मुहैया अथवा स्थानान्तरण अन्य ब्लाक में कराये जाने के सम्बन्ध में।