बोर्ड एग्जाम में ड्यूटी ज्वाइन करने के सम्बन्ध में


कार्यालय आदेश


दिनाक 19.2.2024

उ० प्र० माध्यामिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा दिनांक 22.02.2024 से प्रारम्भ हो रही है, परीक्षा में वेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक / अध्यापिकाओं की ड्यूटी विकास खण्ड स्तर से कक्ष निरीक्षक के रुप में लगायी गयी है, जिन अध्यापक / अध्यापिकाओं की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रुप में लगायी गयी है, को निर्देशित किया जाता है कि अपने आंवटित परीक्षा केन्द्र पर ससमय पहुँचकर कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी का निर्वहन करें। कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी का निर्वहन न करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

उक्त आदेश का कढ़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।