बेसिक शिक्षकों के जल्द किए जाएं अंतर्जनपदीय परस्पर तबादले


लखनऊ। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने सोमवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम को शिक्षकों के एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले को लेकर ज्ञापन भेजा है।





एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में चार हजार परिषदीय शिक्षकों के परस्पर तबादले आठ महीने बाद भी पूरे नहीं हुए। विभागीय आदेश के अनुसार, सामान्य और परस्पर तबादले की प्रक्रिया गर्मी की छुट्टी में समानांतर चलनी थी। इनमें सामान्य तबादले तो 25 दिन में ही हो गए, लेकिन परस्पर तबादलों का मामला फंस गया।

प्रांतीय महामंत्री आशुतोष मिश्रा ने कहा कि कोर्ट ने इस प्रक्रिया पर कोई स्थगन आदेश नहीं दिया है। फिर भी चार हजार शिक्षक भटकने को मजबूर हैं।