बीएसए महोदया के साथ हुईं टेबलेट के सम्बन्ध में वार्ता का सार व प्रमुख मांगे


बदायूं,

महासभा द्वारा अवगत कराया जाता है कि कल दिनांक को बीएसए महोदया के साथ समस्त शैक्षिक संगठनों की बैठक टैबलेट के प्रयोग को लेकर बुलाई गई थी। बैठक में महासभा द्वारा बीएसए महोदया के समक्ष कुछ मांगों के साथ टैबलेट प्रयोग की सहमति महासभा द्वारा दी गई है
महासभा के जिला अध्यक्ष आदरणीय हरीश दिनकर जी ने बीएसए महोदया को अपनी मांगों में प्रमुख मांगे राखी।


1-जब तक 50% जनपदों द्वारा 50% कार्य नहीं किया जाता है बदायूं में तब तक टैबलेट प्रयोग नहीं किया जाएगा।
2-टैबलेट प्रयोग के लिए कोई भी शिक्षक अपनी आईडी पर सिम का प्रयोग नहीं करेगा
3-टैबलेट प्रयोग में समस्त इंटरनेट डाटा का खर्चा विभाग द्वारा खर्च करने पर ही प्रयोग किया जाएगा
4-दूरस्थ क्षेत्रों में जहां इंटरनेट काम नहीं करता है उन क्षेत्रों के लिए वाई-फाई की व्यवस्था की जाए
5-टैबलेट द्वारा शिक्षक उपस्थित ली जाने पर शिक्षक को माह में कम से कम पांच अवसर लेट होने पर दंडित ने किया जाए
6-यदि किसी दिन टैबलेट बिजली की वजह से चार्ज नहीं हो पता है तो उस दिन विभागीय सूचनाओं नए भरे जाने के कारण शिक्षक को दंडित ने किया जाए
7-सभी स्कूलों को एमडीएम राशन व कन्वर्जन कास्ट उपस्थित संख्या के आधार पर दिया जाए
8-रसोइयों का मानदेय शीघ्र अति शीघ्र उनके खातों में भेजा जाए
9-सभी खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को शिक्षकों के प्रति मानवीय व्यवहार रखते हुए नम्रता से शिक्षकों की वास्तविक समस्या को सुना जाए एवं उसके प्रति सहानुभूति रखी जाए
10-शिक्षकों के प्रति कार्यवाही न करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए उसका निदान किया जाए
इन सभी मांगों को महासभा के साथ-साथ अन्य संगठनों ने भी साथ दिया एवं बीएसए महोदय को आस्वस्त किया की उपरोक्त मांगों के साथ टैबलेट प्रयोग के लिए हम सभी संगठन महोदया के साथ है।
उपरोक्त सभी मांगों को बीएसए महोदया ने स्वीकार करते हुए अपनी सहमति दी और समस्त शिक्षकों को आस्वस्त किया कि इन्हीं मांगों के साथ टैबलेट का प्रयोग करने की तैयारी की जाए। बीएसए महोदय द्वारा सभी संगठनों को ध्यान से बड़ी ही शालीनता पूर्वक सुना एवं शिक्षकों की समस्याओं के मुख्य बिंदुओं को नोट किया।
बैठक आयोजित करने के लिए बीएसए महोदया
का बहुत-बहुत आभार एवं साधुवाद महासभा द्वारा किया जाता है।💐💐