वीडियो वायरल मामले की जांच शुरू

प्रयागराज। प्राथमिक विद्यालय चंदरा लोनियान, शंकरगढ़ की प्रधानाध्यापिका शशि मिश्रा की ओर से सोशल मीडिया पर लेनदेन का वीडियो वायरल मामले में बीएसए ने जांच शुरू कर दी है। 



जांच को तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी। कमेटी में खंड शिक्षाधिकारी वीरेंद्र कुमार कनौजिया, सैदाबाद के बीईओ अखिलेश के साथ परियोजना अधिकारी रश्मि श्रीवास्तव शामिल हैं। प्रधानाध्यपिका को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। बीएसए ने निर्देशित किया है प्रधानाध्यापिका को व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर देते हुए लिखित अभिकथन व साक्ष्य प्राप्त करें।