स्कूल के बाहर जानवर बांधे तो होगी कार्रवाई


 अछल्दा : गांव भुलईपुर स्थित प्राथमिक व गांव धमसिया स्थित कंपोजिट विद्यालय की बाउंड्रीवाल के पास गांव के लोगों ने मवेशी बांध कर गंदगी फैला रहे थे।
कई बार दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने शिकायत की। 15 दिन पहले खंड शिक्षा अधिकारी ने भी पहुंचकर मवेशी बंधने से रोका था। बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव व दारोगा राम बहादुर पहुंचे। पशुपालकों को दोबारा मवेशी न बांधने के निर्देश दिए। वहीं, स्कूल के बाहर हुए अतिक्रमण को हटवा दिया गया है।