नेटवर्क नहीं है, शिक्षक कैसे भरें ऑनलाइन डेटा


झाँसी : बेसिक शिक्षा वेलफेयर असोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रसकेन्द्र गौतम के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला और विभिन्न माँगों को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि सीसीएल, मेडिकल, मातृत्व अवकाश समय सीमा के अन्दर निस्तारित किए जाएं। 



सीयूजी सिम व डेटा और ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क बिना उपलब्ध करा जा रहे ऑनलाइन बच्चों की उपस्थिति एवं एमडीएम डेटा ऑनलाइन भरने के लिए शिक्षकों पर दबाव न बनाया जाए। इसके अलावा अन्य माँगों के निस्तारण की माँग की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय यादव, जिला मन्त्री प्रसून तिवारी आदि उपस्थित रहे।