अयोध्या। स्कूल में तैनात साथी शिक्षकों से मारपीट करने के मामले में बुधवार को बीएसए ने एक प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। मवई ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कोटवा में तैनात सहायक अध्यापक प्रद्युम्न बाजपेई ने प्रधानाध्यापक शशि कुमार यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। प्रधानाध्यापक को ब्लॉक संसाधन केंद्र से संबद्ध किया गया है।
मामले की जांच बीएसए ने बीईओ से करवाई थी। प्रकरण में प्रधानाध्यापक दोषी पाए गए। इसके बाद उनके खिलाफ निलंबन का आदेश जारी करते हुए कार्रवाई की गई है। प्रधानाध्यापक पर विद्यालय की महिला शिक्षिका ने भी धमकी देने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही शिक्षामित्र व अन्य स्टाफ ने भी उनके खिलाफ समन्वय बिठाकर काम न करने की शिकायत की थी। जांच में सभी आरोप सिद्ध होने के बाद उन्हें निलंबित किया गया है। वहीं इस संबंध में बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि आरोपी प्रधानाध्यापक पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्र पर भी संबद्ध किया गया है।