22 February 2024

सेवा बहाली के लिए आज लखनऊ में पैदल यात्रा करेंगे तदर्थ शिक्षक



लखनऊ। माध्यमिक के एडेड कॉलेजों के तदर्थ शिक्षक सेवा बहाली के लिए फिर से आंदोलन करेंगे। 22 फरवरी को वे राजधानी में पैदल यात्रा निकालकर ज्ञापन देंगे। तीन मार्च से फिर से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। माध्यमिक तदर्थ संघर्ष समिति की बैठक में ये निर्णय हुआ।
बैठक संरक्षक रमेश प्रताप सिंह और रवीन्द्र सिंह की अध्यक्षता में लखनऊ पब्लिक स्कूल, तेलीबाग में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 फरवरी को रॉयल होटल से सभी तदर्थ शिक्षक 11 बजे माध्यमिक निदेशालय तक सेवा बहाली पैदल यात्रा निकालेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव को ज्ञापन देकर लखनऊ, जौनपुर, बहराइच का वेतन जारी करवाने और सेवा बहाली का प्रत्यावेदन देंगे। 24 फरवरी को गोरक्षपीठ धाम गोरखपुर, 27 फरवरी को काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी में मुख्यमंत्री को संबोधित सेवा बहाली की अर्जी मंदिर के मुख्य पुजारी को देंगे। 28 फरवरी को तदर्थ शिक्षक अपने जिले के भाजपा जिलाध्यक्षों के माध्यम से सीएम को संबोधित सेवा बहाली का प्रत्यावेदन देंगे