वार्षिक परीक्षा-2024 के मूल्यांकन करने व कक्षावार पूर्णांक निर्धारण के संबंध में आदेश


विषय-वार्षिक परीक्षा-2024 के मूल्यांकन करने के संबंध में।



सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्र संख्या बे०शि०प०/41410-582/2023-24 दिनांक 15.02.2024 एवं शि०नि०वे०/94998-96048/2023-24 दिनांक 27.03.2024 के अनुपालन में आपको निर्देशित किया जाता है कि वार्षिक परीक्षा के पूर्णांक एवं प्राप्तांक को 100 के सापेक्ष परिवर्तित करते हुए रिपोर्ट कार्ड में निम्नलिखित के अनुसार पूर्णांक एवं प्राप्तांक को अंकित करते हुए परीक्षाफल को तैयार कराये। जिसका विवरण निम्नवत है-