। अयोध्या हाईवे पर सुषमा हॉस्पिटल के पास बुधवार दोपहर सड़क पार कर रही शिक्षिका मीना रस्तोगी (55) को बेकाबू वाहन ने टक्कर मार दी। घायल को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा: इंदिरानगर इस्माइलगंज निवासी मीना रस्तोगी (55) निजी स्कूल में शिक्षिका थीं। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे वह स्कूल से घर लौट रही थीं। सुषमा हॉस्पिटल के पास सड़क पार करते वक्त बेकाबू वाहन ने मीना को टक्कर मार दी। राहगीरों ने घायल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को सूचना दी थी। इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि आधार कार्ड से पहचान करते हुए मीना के बेटे शशांक को सूचना दी थी। जिसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।