परिषदीय शिक्षकों के अवकाश पर मूल्यांकन की कैंची


प्रतापगढ़। परिषदीय शिक्षकों को अवकाश के दिनों में भी मूल्यांकन कार्य करना होगा। 29 मार्च को गुड फ्राई डे और 31 मार्च को रविवार का अवकाश होने के कारण उनकी छु‌ट्टी पर मूल्यांकन की कैची चली है। परिषदीय विद्यालयों में 20 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो गई है। 27 मार्च, बुधवार को परीक्षा समाप्त हो गई। 28 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। 30 मार्च तक मूल्यांकन किया जाएगा। 31 मार्च को परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। 







वहीं एक अप्रैल से परिषदीय विद्यालयों का शैक्षिक सत्र शुरू होगा। कुल 2264 परिषदीय विद्यालयों में 2 लाख 75 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया है। इस बार शासन की ओर से रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के लिए बजट भी जारी किया गया है। रिपोर्ट कार्ड का प्रारूप भी शासन ने जारी किया है। कक्षा एक के सभी विषयों की परीक्षाएं मौखिक हुई है। वहीं कक्षा दो, तीन, चार, छह व सात में हुई लिखित परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्षा के बाद किया जाएगा। कक्षा पांच की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पर दूसरे विद्यालय के शिक्षक करेंगे। दो दिन अवकाश होने के चलते मूल्यांकन कार्य को लेकर शिक्षक परेशान हैं। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षाएं बुधवार को समाप्त हो गई है।