मौसम अपडेट : कल से पश्चिमी यूपी में छिटपुट बारिश के आसार



लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शुक्रवार से गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि ईरान के ऊपर मौजूद पश्चिमी विक्षोभ के पूर्व की ओर खिसकने की वजह से सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद व आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की होने की संभावना है