प्रयागराज। नव गठित शिक्षा सेवा चयन आयोग में गतिविधियां तेज हो गई हैं। 12 में से 11 सदस्यों ने काम संभाला लिया है। इसी क्रम में विशेष सचिव उच्च शिक्षा की अगुवाई में बृहस्पतिवार को अफसरों की बैठक होगी। इसमें आयोग की आगे की योजनाओं पर चर्चा होगी।
आयोग के गठन के बाद सभी नवनियुक्त 12 सदस्यों ने लखनऊ में ही कार्यभार संभाला था। इसके तत्काल बाद प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ने सदस्यों संग बैठककर आयोग के कार्यों पर चर्चा की। अब बृहस्पतिवार को प्रयागराज स्थित आयोग कार्यालय में अफसरों की पहली बैठक बृहस्पतिवार को होगी।
चूंकि अभी आयोग में सचिव, परीक्षा नियंत्रक आदि अफसरों की नियुक्ति नहीं हुई है, ऐसे में बैठक में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सचिव रत्नप्रिया, उपसचिव डॉ. शिवजी मालवीय, माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड में प्रभारी उपसचिव नवल किशोर को बैठक में बुलाया गया है। बैठक में आयोग की गतिविधियां कैंसे संचालित होंगी, रिक्त एवं पूर्व में विज्ञापित पद आदि बिंदुओं पर चर्चा होगी।
कीर्ति गौतम ने शुरू किया काम
शिक्षा सेवा चयन आयोग की सदस्य कीर्ति गौतम ने भी बुधवार को कामकाज संभाल लिया। इस तरह से आयोग में 12 में से 11 सदस्यों ने काम शुरू कर दिया है।