Loksabha Chunav 2024: वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? घर बैठे फटाफट ऐसे करें चेक

 देश में अगले महीने से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी। ऐसे में क्या आपको पता है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं... अगर आप नहीं जानते तो हम आपकी इस समस्या का समाधान कर देते हैं। 




वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

वोटर लिस्ट में आप अपना नाम कई तरीकों से चेक कर सकते हैं, जिसमें सबसे आसान तरीका ऑनलाइन वाला है। यहां आपको पूरी डिटेल मिल जाती है और आप कोई गलती दिखने पर सुधार के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। 


1. सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं.

2. यहां कई ऑपप्शन दिखेंगे, इनमें से Search in Electoral Roll पर क्लिक करना होगा. वैसे आप चाहें तो सीधे https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर भी जा सकते हैं.

3. अब नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपनी वोटर आईडी की ​डिटेल्स डालनी होगी। 

4. डिटेल्स में नाम, उम्र, जन्म तिथि, लिंग, राज्य और जिला आदि की डिटेल्स डालनी होगी। 

5. अब नीचे दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स में डालें और सर्च पर क्लिक करें। 

6. वहीं पेज पर आपको एक और लिंक मिलेगा, जिसमें EPIC number, राज्य और कैप्चा कोड डाल दें। 

7. इसके बाद एक नया टैब ओपन होगा और आप चेक कर पाएंगे कि ​वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं। 





SMS के जरिए ऐसे चेक करें नाम

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के टेक्स्ट मैसेज में जाएं। 

2. यहां EPIC लिखकर स्पेस दें और वोटर आईडी कार्ड नंबर टाइप करें। 

3. अब इस मैसेज को 9211728082 या 1950 पर भेज दें। 

4. इसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका पोलिंग नंबर और नाम लिखा होगा। 

5. यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आपको कोई जानकारी प्राप्त नहीं होगी। 



इस तरह अपडेट कराएं जानकारी

अगर आपको वोटर आईडी कार्ड में कोई गलती है, जिसे आप ठीक करवाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आयोग ने सुविधा दी है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।  


1. सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं। 


2. यहां होम पेज पर ही आपको Objection for proposed inclusion/deletion of name in existing roll (फॉर्म 7), Shifting of residence/correction of entries in existing electoral roll/replacement of EPIC/marking of PwD (फॉर्म 8) मिलेगा.


अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन का चयन करके उस पर फिल फॉर्म पर क्लिक करें। 

3. अब आपको लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा, अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो पहले साइन-अप करना होगा। 

4. साइन अप करने के बाद अपनी डिटेल्स डालें, जो करेक्शन कराना है उसे भी लिखें। 

5. करेक्शन से संबंधित डॉक्यूमेंट्स अटैच करके सब्मिट कर दें।