बिजली का कनेक्शन काटने बीएसए कार्यालय पहुँचे शिक्षक नेता

 झाँसी : भीषण गर्मी में स्कूलों का समय परिवर्तन न होने से नाराज शिक्षक नेता बुधवार को बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय लाइट बन्द करने पहुँच गये। सूचना पाकर पुलिस भी पहुँच गयी। बातचीत के बाद मामला शान्त हो गया। इसके बाद शिक्षक नेता अपनी माँग को लेकर धरने पर बैठ गये। बातचीत के बाद आश्वासन मिलने पर मान गये। बेसिक शिक्षक वेलफेयर असोसिएशन ने भीषण गर्मी को देखते हुये विद्यालयों का समय बदलने की माँग को लेकर 15 दिन पहले अफसरों को ज्ञापन दिया








था। इस पर ध्यान नहीं दिए जाने से नाराज होकर बुधवार की दोपहर शिक्षक नेता बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय का बिजली का कनेक्शन काटने पहुँच गये। खबर मिलते ही नवाबाद पुलिस भी पहुँच गयी, जहाँ बातचीत चली। इसके बाद बेसिक शिक्षाधिकारी से बातचीत हुयी। जल्द समय बदले जाने की बातचीत के बाद सभी शान्त हुये। इस मौके पर बेसिक शिक्षक वेलफेयर असोसिएशन के जिलाध्यक्ष रसकेन्द्र गौतम, अंकित बाबू राय, प्रदीप कुशवाहा, विपिन त्रिपाठी, मुकेश कुशवाहा, श्रद्धा गुप्ता, सुनील गुप्ता, नीरज चऊदा, अश्विनी नामदेव, पवनदेव त्रिपाठी, रघुवंश भूषण खरे, रोहित सोनी, सुनील वर्मा, गीतेश शर्मा, आसिफ खान, लक्ष्मण मस्ताना, प्रांजल नागर, अरुणा देवी, रेखा माहौर, अश्वनी राय, अमित शर्मा, जया खरे आदि उपस्थित रहे।