25 April 2024

चुनाव प्रचार कर रहा एआरपी निलंबित

 लखीमपुर खीरी। लोकसभा चुनाव का जुनून राजनीतिक दलों के अलावा समर्थकों पर खूब चढ़ा है। शिक्षक भी पीछे नहीं दिख रहे हैं। बुधवार को चुनाव प्रचार कर रहे एक एआरपी का वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने उसे निलंबित कर दिया।


साथ ही जांच पूरी होने तक बीआरसी पर उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश जारी किए हैं। पसगवां के संविलियन विद्यालय अल्लीपुर में तैनात सर्वेश कुमार गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताते हैं कि एआरपी विभिन्न प्रकार से चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी  निलंबित कर दिया है।



उन्होंने कहा कि प्रधान अध्यापक सर्वेश कुमार गौतम का यह कृत्य 'आचार संहिता का उल्लंघन है। अपने पद के दायित्वों का निर्वह्न न करने और शासकीय कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन करने पर निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में प्रधान अध्यापक बीआरसी पर अपनी उपस्थिति देंगे।