मतदान अधिकारी द्वितीय में शिक्षामित्रों की ही लगेगी ड्यूटी

 पीलीभीत, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को कराने के लिए मतदान अधिकारी द्वितीय पद पर सिर्फ शिक्षामित्र महिला की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान अधिकरी द्वितीय पद पर शिक्षामित्र, अनुदेशक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने आदेश भेजकर संविदा कर्मियों की ड्यूटी न लगाने के निर्देश दिए। जनपद भर में मतदान अधिकरी द्वितीय पद पर पहले ही ड्यूटी लगा दी गई थी।




 इसके बाद जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। अब लोकसभा चुनाव कराने के लिए मतदान अधिकारी द्वितीय पद पर शिक्षामित्र महिला की ही ड्यूटी लगाई जाएगी, जो अपने दायित्वों का निवर्हन करेंगी। जिला प्रशासन ने महिला कर्मचारियों की तलाश शुरू कर दी है। मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मतदान अधिकारी द्वितीय पद पर महिला कर्मियों की ड्यूटी लगनी है। इस पद पर अब सिर्फ शिक्षामित्र ही लगाई जाएगी। चुनाव के लिए अशेष महिला कर्मियों की व्यवस्था की जा रही है।