हीट वेव का खतरा, स्कूलों का समय बदलने के निर्देश






लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। अप्रैल में ही प्रचंड गर्मी पड़ने के संकेत हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी विभागाध्यक्षों से हीटवेव यानी लू से बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। पार्कों, पर्यटन स्थलों समेत अन्य भीड़ वाले स्थानों पर निशुल्क प्याऊ और छाया का इंतजाम करने का निर्देश दिया है। कालेजों तथा प्राथमिक विद्यालयों के समय में परिवर्तन कराने के निर्देश भी डीएम ने दिए हैं।

साथ ही कहा है कि दिन में खेल गतिविधियां या फील्ड विजिट जैसे क्रियाकलाप न करें। मनरेगा के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों से दोपहर में काम न लेने का निर्देश दिया है। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि शासन की ओर से इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों को पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर लू से बचाव और सुरक्षा संबंधित पोस्टर लगाने के निर्देश भी दिए ताकि आमजन जागरूक हो सकें। इसके अलावा अस्पतालों में ओआरएस, लू में दी जाने वाली दवाओं की उपलब्धता बनाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एसडीएम को भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनके तहत लेखपाल, कानूनगो और ग्राम प्रधान के माध्यम से हीट वेव से बचाव के संबंध में प्रशिक्षण देने का निर्देश है। शहरी क्षेत्र में यह जिम्मेदारी उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी है।