आठ राज्य लू की चपेट में, यूपी समेत कई राज्यों में बारिश के आसार


नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत आठ राज्य इस समय लू की चपेट में हैं, जहां तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं, जिनकी वजह से अगले छह दिनों में यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा में छिटपुट बारिश गर्मी से राहत दिला सकती है। मौसम विभाग ने इस दौरान कई जगहों पर आंधी चलने का अनुमान जताया है।


विभाग के मुताबिक 8 से 13 अप्रैल तक उत्तराखंड
में हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में 10 से 13 अप्रैल तक छिटपुट बारिश के आसार हैं। राजस्थान, यूपी में 10 से 13 अप्रैल के बीच व हरियाणा-पंजाब में 13 अप्रैल को हल्की आंधी के साथ बारिश हो सकती है। आंध्रप्रदेश के नंदयाल में शनिवार को सबसे ज्यादा 44.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।