कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शैक्षिक व शिक्षणेत्तर कर्मिकों के नवीन चयन/पदस्थापन/संविदा के सम्बन्ध में


कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शैक्षिक व शिक्षणेत्तर कर्मिकों के नवीन चयन/पदस्थापन/संविदा के सम्बन्ध में


विषयः कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शैक्षिक व शिक्षणेत्तर कर्मियों के नवीन चयन / पदस्थापन /संविदा के सम्बन्ध में।

महोदय/महोदया, उपर्युक्त विषयक राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांकः के०जी०बी०वी०/13150/2023-24 दिनांक 01-02-2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा के०जी०बी०वी० में कार्यरत् कार्मिकों के मूल्यांकन उपरान्त शासनादेश संख्या 1553/68-5-2020 दिनांक 11 दिसम्बर, 2020 में प्रदत्त निर्देशानुसार सेवा अनुबन्ध बन्ध की कार्यवाही 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराते हुए सूचना राज्य परियोजना कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था। खेद का विषय है कि आप द्वारा अद्यतन सेवा अनुबन्ध की कार्यवाही पूर्ण नहीं की गयी है।

उपर्युक्त सम्बन्ध में पुनः निर्देशित किया जाता है कि राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक

के०जी०बी०वी०/11886/2023-24 दिनांक 27-12-2023 द्वारा प्रेषित परफार्मेन्स इन्डीकेटर्स के आधार पर कार्मिकों के मूल्यांकन उपरान्त शासनादेश संख्या 1553/68-5-2020 दिनांक 11 दिसम्बर, 2020 में प्रदत्त निर्देशानुसार सेवा अनुबन्ध की नियमानुसार कार्यवाही तत्काल पूर्ण कराते हुए सूचना 08-04-2024 तक राज्य परियोजना कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।