30 April 2024

गर्मी और धूप के चलते छात्रा अचेत



जौनपुर 
मुफ्तीगंज विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय पेसारा में सोमवार को कक्षा छह की छात्रा नंदनी भीषण गर्मी व धूप के चलते प्रार्थना सभा में अचेत होकर गिर पड़ी। जिससे विद्यालय में अफरा तफरी मच गयी। बच्चे घबरा गए। प्रधानाध्यापक धनंजय गुप्ता ने छात्रा को उठाकर छांव में लेटाया इसके बाद पानी का छिटा मारकर पंखी किया गया। तब जाकर छात्रा होश में आयी।