सीबीएसई 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित


नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। बीते वर्ष की तरह इस बार भी दोनों कक्षाओं के परिणाम एक ही दिन घोषित किए और मेरिट सूची जारी नहीं की। दोनों कक्षाओं के परिणाम में बीते वर्ष से बढ़ोतरी देखी गई है। 12वीं के परिणाम में 0.65 प्रतिशत और 10वीं के परिणाम में 0.48 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। 12वीं में 24 हजार से अधिक विद्यार्थियों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं तो 10वीं में 47 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।


सीबीएसई के मुताबिक, 10वीं में कुल 20,95,467 और 12वीं में कुल 14,26,420 विद्यार्थी पास हुए हैं। इसमें 12वीं में 91.52 प्रतिशत बेटियां और 10वीं में 94.75 प्रतिशत बेटियां उत्तीर्ण हुई हैं। जबकि बेटियों के मुकाबले 12वीं में 85.12 प्रतिशत छात्र व 10वीं में 92.71 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण ही उत्तीर्ण हुए हैं। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, जो विद्यार्थी अपनी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं, वो निराश न हों। सभी में किसी भी चुनौती से पार पाने की क्षमता है।

त्रिवेंद्रम रीजन पहले स्थान पर त्रिवेंद्रम रीजन पहले नंबर पर, विजयवाड़ा दूसरे और चेन्नई तीसरे नंबर पर है। 12वीं में दिल्ली पश्चिमी रीजन पांचवें नंबर पर, दिल्ली पूर्वी रीजन छठे नंबर पर है। वहीं, 10वीं में दिल्ली पूर्वी सातवें और दिल्ली पश्चिमी रीजन आठवें नंबर पर है। बोर्ड 0.1 प्रतिशत छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र जारी करेगा, जिन्होंने विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं। परीक्षार्थियों के डिजिलाकर खातों में मार्कशीट उपलब्ध करा दी है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि सत्र 2024-25 की मुख्य परीक्षा 15, फरवरी 2025 से कराने का निर्णय लिया गया है। कंपार्टमेंट परीक्षाएं 15 जुलाई से होंगी।



मुझे आपकी उपलब्धि और आपके अथक समर्पण पर बेहद गर्व है। जो छात्र ये मानते हैं कि वे 12वीं की परीक्षा में और अधिक हासिल कर सकते थे वो ये याद रखें, यह आपकी यात्रा में सिर्फ एक मील का पत्थर है। आपका भविष्य असीमित संभावनाओं से भरा है। उस पर ध्यान केंद्रित करें जो आपको उत्साहित और प्रेरित करता है। आपकी अद्वितीय प्रतिभाएं आपको सफलता और संतुष्टि की ओर ले जाएंगी।
प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी