कक्षा दो की छात्रा के साथ छेड़खानी के विरोध में धरना, खंड शिक्षाधिकारी ने दे दी क्लीन चिट



हनुमानगंज। सरायइनायत इलाके के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा के साथ शिक्षक की ओर से छेड़खानी करने का मामला सामने आने के बाद माहौल गरम हो गया। इस मामले को लेकर लोग धरने पर बैठ गए। आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए प्रदर्शनकारी अड़े रहे। उधर, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देश पर बहादुरपुर की खंड शिक्षा अधिकारी नीलम शाक्यवार ने अपनी जांच रिपोर्ट में आरोपी शिक्षक को क्लीन चिट दे दी है।

बीएसए ने जांच का निर्देश देने के साथ ही आरोपी शिक्षक को होलागढ़ बीआरसी से
संबद्ध कर दिया है। सोमवार को स्कूल में कोई भी छात्र पढ़ने नहीं आया। ग्रामीणों का एक पक्ष स्कूल के गेट पर आरोपी की बर्खास्तगी के लिए धरने पर बैठा गया।


थाना क्षेत्र के सरकारी प्राइमरी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाली एक छात्रा ने सहायक अध्यापक बृजेश कुशवाहा पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। पांच मई को अभिभावकों ने ग्रामीणों के साथ विद्यालय के गेट पर ताला बंद कर थाने का घेराव किया था। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट के अलावा धमकी का केस दर्ज किया था। पुलिस ने अभी तक शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया है।