तीन साल से लापता बेसिक शिक्षक की सेवा समाप्त



कासगंज। जिला के तीन साल से लापता चल रहे शिक्षक के नोटिस देने के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर सेवा समाप्त कर दी गईं। सेवा समाप्ति की सूचना शिक्षक के पते पर भेजी जा रही है। पटियाली विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मूढ़ा़ में तैनात शिक्षक मनीष कुमार पुत्र सुरेश चंद्र 23 मार्च 2021 से अचानक लापता हो गए। विभाग ने 26 दिसंबर 2022 को उनके नियुक्ति पत्र में अंकित मथुरा के पते पर नोटिस भेजा लेकिन शिक्षक वह उपस्थित नहीं हुआ। उसने नोटिस का जवाब भी नहीं भेजा।



इसके बाद विभाग की ओर उसे 12 जनवरी 2023, 3 मार्च 2023 और 30 नवंबर 2023 को रिमाइंडर भेजे गए। इसके बाद भी शिक्षक ड्यूटी पर नहीं लौटा। विभाग ने शिक्षक को अंतिम अवसर देते हुए एक सप्ताह में लिखित अभिकथन व कार्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए। इन निर्देशों को भी शिक्षक ने गंभीरता से नहीं लिया। उनकी लापरवाही बनी रही। अवधि समाप्त हो जाने के बाद विभाग ने उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई कर दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने बताया कि शिक्षक तीन साल से लगातार अनुपस्थित चल रहे है। नोटिस के भी जवाब नहीं दिए। शिक्षक को अंतिम अवसर दिया गया लेकिन शिक्षक ने निर्धारित अबधि में कार्यालय आकर अपना पक्ष नहीं रखा, इसके बाद शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिसकी सूचना उनके पते पर भेजी जा रही है।