कोविड की खबर देने वाली चीनी महिला पत्रकार लापता



बैंकाक, एपीः चीन में कोविड महामारी की सबसे पहले खबर देने वाली महिला पत्रकार झांग झान की चार वर्ष के कारावास की सजा पूरी हो गई है और अब उनकी रिहाई का इंतजार है। सोमवार को उनकी रिहाई हुई, चीन सरकार ने इसकी पुष्टि नहीं की है। झांग फिलहाल लापता हैं।

चीन में कोविड की शुरुआत 2019 में हो गई थी लेकिन शुरुआती महीनों में चीन सरकार ने इस बीमारी की सूचना पर पर्दा डाला। इसी दौरान झांग झान ने वुहान शहर से इस रहस्यमयी बीमारी के समाचार को ब्रेक किया। कोविड महामारी की शुरुआत भी वुहान से ही मानी जाती है। इसके बाद झांग को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर बेवजह विवाद खड़ा करने और मुश्किलों को बढ़ावा देने वाली धाराओं में मुकदमा चलाया गया। सन 2020 में सरकार के प्रभाव में कार्य करने वाले चीन के न्यायालय ने झांग को चार वर्ष की सजा सुनाई। सोमवार को झांग की चार वर्ष की सजा पूरी हो गई है, तब उनके वकील रहे रेन क्यूनियू ने कहा, महिला पत्रकार अभी तक अपने पिता के घर नहीं पहुंची हैं।