प्रतापगढ़ में शिक्षक को मारी गोली
अंतू (प्रतापगढ़), । कोलबजरडीह ग्राम प्रधान अनीता सिंह के पति 48 वर्षीय बसंत सिंह इलाके के प्राथमिक विद्यालय हरिशंकरी में शिक्षक हैं। वह सोमवार सुबह करीब नौ बजे स्कूल से बच्चों के लिए किताब लेने बाइक से कटका बाजार जाने को निकले। विद्यालय से करीब 200 मीटर आगे कटका शीतलागंज मार्ग पर पहले से खड़े एक युवक ने उन्हें रोका और गोली
मार दी। इसके बाद आरोपित दूर खड़े तीन अन्य लोगों के साथ बाइक से दीवानगंज की ओर भाग निकला। पैर व पेट में गोली लगने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उन्हें सीएचसी संडवा चंद्रिका ले आई। यहां से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मेडिकल कॉलेज में एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह, सीओ सिटी शिवनारायण वैश ने घायल शिक्षक से घटना की जानकारी ली।