परिषदीय विद्यालयों में 50000 से भी अधिक पद अभी वर्तमान में रिक्त


उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 50000 से भी अधिक पद अभी वर्तमान में रिक्त हैं। अभी बेसिक शिक्षा विभाग का डाटा आया था जिसमें 126000 परिषदीय विद्यालय में पद रिक्त बताए गए थे। लेकिन उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में 51112 पद रिक्त होने का यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा भी दिया था।




प्रत्येक वर्ष नियुक्त शिक्षकों का रिटायरमेंट भी हो रहा है जो कि 8 से 10000 शिक्षक प्रत्येक वर्ष रिटायर हो रहे हैं। यानी कि देखा जाए तो पिछले 5 वर्षों में 50000 से अधिक पद खाली हो चुके हैं। जिस वजह से प्राथमिक विद्यालय में अभी वर्तमान में 90000 से भी ज्यादा पद रिक्त है और 2018 में 69000 प्राथमिक शिक्षक भर्ती जारी हुई थी। इसके बाद से अभी तक प्राथमिक शिक्षक भर्ती का अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं।

प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए नई नियमावली शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा तैयार किया जाएगा। शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से जो नई नियमावली तैयार होगी इसके तहत काफी बड़े बदलाव किए जाने वाले हैं। अब क्या बदलाव होंगे वह सिलेबस, अर्हता, चयन प्रक्रिया को लेकर बदलाव हो सकते हैं।