प्रचार की शिकायत पर शिक्षक को नोटिस जारी



अमेठी सिटी। सोशल मीडिया पर एक शिक्षक के चुनाव प्रचार की शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।






शिकायत में आरोप है कि एक शिक्षक चुनाव प्रचार कर रहे लोगों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने शिकायत को संज्ञान लेते हुए बीएसए से इसकी रिपोर्ट मांगी। बीएसए ने संबंधित शिक्षक को नोटिस जारी करने की बात कही है।