*वित्तीय वर्ष 2024-25 में परिषदीय प्रा0वि0/उच्च प्रा0वि0/सं0वि0 में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट हेतु बजट-निर्देश के सम्बन्ध में,*
प्रति टैबलेट हेतु ₹ 2400 जारी।
(सिम+डाटा)
समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 के सम्बन्ध में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों को नामांकन के आधार पर 05 श्रेणी में वर्गीकृत करते हुये कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 के सम्बन्ध में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों को नामांकन के आधार पर 05 श्रेणी में वर्गीकृत करते हुये कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
👉 *_कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट हेतु स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष टेबलेट सिम हेतु (02 माह की) धनराशि संलग्नक-1 के अनुसार जनपदवार प्रेषित की जा रही है।_*
कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट की धनराशि उपभोग करने के सम्बन्ध में पूर्व में राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक नि०का०/स०शि०/क०स्कूल ग्राण्ट/350/2024-25 दिनांक 15 अप्रैल, 2024 द्वारा प्रारम्भिक तैयारी किये जाने हेतु विस्तृत निर्देश प्रेषित किये गये थे।
*उक्त सन्दर्भ में निर्देशित किया जाता है कि कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट की अवमुक्त धनराशि के अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये जा रहे टेबलेट्स के संचालनार्थ सिम कार्ड एवं इण्टरनेट की सुविधा (02 माह) हेतु व्यय कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट से तत्काल किया जायेगा। सिम कार्ड एवं इण्टरनेट की सुविधा (वित्तीय वर्ष 2024-25) हेतु कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट से 01 टेबलेट हेतु अधिकतम रू0 2400/- तथा 02 टेबलेट हेतु अधिकतम रू0 4800/- मात्र के व्यय की अनुमति प्रदान की गयी है, जिसका समायोजन विद्यालय को प्राप्त होने वाली कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट से यथासमय किया जायेगा। सिम का क्रय स्थानीय स्तर पर मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी की उपलब्धता के दृष्टिगत किया जायेगा। शेष निर्देशों का अनुपालन कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट के सम्बन्ध में पूर्व में निर्गत पत्र दिनांक 15 अप्रैल, 2024 में दिये गये निर्देशानुसार किया जायेगा।*