कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में मासिक परीक्षा आज




लखनऊ। प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय

विद्यालयों में नए सत्र 2024-25 में एक नई पहल शुरू

की गई है। इसके तहत यहां पर मासिक परीक्षाओं का

आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में ही इसे

लेकर विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए थे। इसी

क्रम में पहली मासिक परीक्षा एक मई को आयोजित की

जाएगी। इसे लेकर सभी कस्तूरबा विद्यालयों को आवश्यक

तैयारी करने के निर्देश दिए गए थे। विभाग ने कहा है कि

मासिक पाठ्यक्रम विभाजन के अनुसार पहले माह में हुई

पढ़ाई के अनुसार परीक्षा का आयोजन किया जाए।