निरीक्षण में प्रधानाचार्य समेत तीन मिले अनुपस्थित



प्रतापगढ़। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने मंगलवार को बृजेंद्रमणि इंटर कॉलेज कॉहडौर का औचक निरीक्षण किया। कॉलेज पहुंचते ही डीआईओएस ने उपस्थिति पंजिका की जांच की। जांच में प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, प्रधान लिपिक संतोष पांडेय और सहायक लिपिक राजकुमार पांडेय बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। वहीं प्रधान लिपिक संतोष पांडेय ने पूर्व में ही उपस्थिति पंजीका में एक और दो मई की तारीख का भी एडवांस में हस्ताक्षर बना दिया था।




इस कार्य को डीआईओएस ने अनियमितता बताया। प्रधानाचार्य व दो लिपिकों को तीन कार्य दिवस के अंदर स्पष्टीकरण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है।