नया स्कैम ले आए जालसाज, विदेशी कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर शिक्षक से 60 लाख की ठगी

 

गोरखपुर। विदेशी फूटकोर्ट कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर साइबर अपराधी ने सेवानिवृत्त शिक्षक से 60 लाख रुपये ले लिए। फेंचाइजी न मिलने पर उन्होंने अमेरिका में रहने वाले बेटा व बहू से छानबीन कराई तो जालसाजी की जानकारी हुई। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।



नवोदय विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक खोराबार क्षेत्र में मकान बनवाकर रहते हैं। उनका बेटा व बहू अमेरिका की एक कंपनी में इंजीनियर हैं। कुछ दिन पहले शिक्षक के पास विदेशी फूडकोर्ट कंपनी के नाम से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि अगर गोरखपुर में आप फूटकोर्ट खोलना चाहते हैं, तो फ्रेंचाइजी दिलवा देगा।








60 लाख रुपये की ठगी



शिक्षक के हामी भरने पर डील को लेकर कई बार बातचीत हुई। इसके बाद फूडकोर्ट खोलने के लिए शिक्षक नौकायन के पास जगह की तलाश में जुट गए। बातचीत पक्का होने पर फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने साइबर अपराधी के खाते में 60 लाख रुपये का भुगतान कर दिया।





इसके बाद उन्हें एक हफ्ते में कंपनी की ओर से कर्मचारी के आने की जानकारी दी गई। कर्मचारी के नहीं आने पर शिक्षक ने फिर से संपर्क किया तो वह टालमटोल करने लगा। इसकी जानकारी उन्होंने बेटे को दी तो पता चला कि साइबर अपराधियों ने ठगी की है। शनिवार को साइबर थाना पहुंचे सेवानिवृत्त शिक्षक ने तहरीर दी।