आज से बीएड प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए देना होगा विलंब शुल्क



झांसी। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर आज से विलंब शुल्क लगेगा। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सात मई तक फॉर्म भरा जा सकेगा। प्रवेश परीक्षा के लिए अब तक 2.01 लाख छात्र-छात्राएं आवेदन कर चुके हैं।

शासन ने इस बार भी बीयू को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

कराने की जिम्मेदारी दी है। 10 फरवरी से बीएड के लिए

ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए थे। इसके बाद दो बार फॉर्म

भरने की तिथि बढ़ाई गई। चार अप्रैल को शासन ने सात मई

तक फॉर्म भरने की समय सीमा बढ़ा दी थी। इसमें बिना विलंब

शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित

की। ऐसे में एक से सात मई तक फॉर्म भरने पर विलंब शुल्क

अदा करना होगा। बीयू कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया

कि अब तक सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों को आवेदन

करने 1400 रुपये फीस जमा करनी पड़ती थी।