लखनऊ। वन दरोगा के लिए शारीरिक मानक परीक्षण में योग्य पाए गए अभ्यार्थियों के अभिलेखों का परीक्षण 21 मई से होगा। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को गोमती नगर के पिकअप भवन स्थित कार्यालय आना होगा।
उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वन दरोगा के 701 पद के लिए शारीरिक मानक परीक्षण कराया गया था। इसमें 1,402 अभ्यार्थियों को सफल पाया गया था। अब इनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए 22 से 30 मई तक दो पाली में 120-120 अभ्यार्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जाएगा