परिषदीय स्कूलों में आठ विषय की 40-40 मिनट होगी पढ़ाई

 मंझनपुर। निजी स्कूलों की तरह ही अब परिषदीय विद्यालय में भी शिक्षण कार्य होगा। अब प्रत्येक विषय की पढ़ाई 40 मिनट होगी और 30 मिनट का लंच होगा।



जिले में 1091 परिषदीय स्कूल हैं। यहां पढ़ाई का समय निर्धारित किया गया है। अब स्कूलों में मनमाने तरीके से कक्षा का संचालन नहीं होगा। पूरे जिले में एक समान टाइम टेबल लागू किया गया है। इसी के अनुसार पढ़ाना होगा। कक्षा में क्या पढ़ाया गया, इसकी चर्चा शिक्षक को अपनी डायरी में भी करनी होगी। प्रत्येक स्कूल में हिंदी, गणित, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, कला, शारीरिक शिक्षा की कक्षा संचालित होगी। हर कक्षा 40 मिनट की होगी।


शिक्षकों की संख्या पर आधारित होगा टाइम टेबल


परिषदीय स्कूल का टाइम टेबल विद्यालय में तैनात शिक्षकों की संख्या के आधार पर तैयार होगा। इसका स्वरूप ऐसे होगा कि हर विषय की पढ़ाई सामान्य तरीके से होती रहे। किसी भी विषय को भी छोड़ना नहीं है।


परिषदीय स्कूलों में टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई का निर्देश दिया गया है। स्कूल अपने यहां शिक्षक की तैनाती के अनुसार टाइम टेबल सेट करें। जिससे हर विषय को स्थान मिल सके।