प्रतापगढ़: परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का जिले के अंदर समायोजन जुलाई से पहले किया जाएगा। जिन परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की संख्या कम है, वहां पर अध्यापकों का समायोजन होगा। जहां पर छात्रों की तुलना में इनकी संख्या अधिक है, उन्हें दूसरे विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा। छात्रों के साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी पूरी जानकारी पोर्टल पर अपडेट की जाएगी। शिक्षकों का समायोजन नगर क्षेत्र के स्कूलों में नहीं होगा।
जनपद में कुल 2372 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इनमें दो लाख 57 हजार 692 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। कई ऐसे विद्यालय हैं जो एक शिक्षक या शिक्षा मित्रों के सहारे चल रहे हैं। शासन ने शिक्षकों को जिले के अंदर समायोजित करने का निर्देश दिया है, जिससे सभी विद्यालयों में शिक्षक छात्रों का अनुपात ठीक किया जा सके। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। देखा जाए तो सबसे अधिक शिक्षकों की जरूरत नगर क्षेत्र के स्कूलों को है, लेकिन इन स्कूलों में शिक्षकों का समायोजन नहीं होगा।
30 बच्चों पर एक शिक्षक का है मानक :
परिषदीय स्कूलों में निर्धारित मानक के अनुसार 30 बच्चों पर एक शिक्षक की नियुक्ति होती है। इसी प्रकार 45 बच्चों पर दो शिक्षक, 60 बच्चों पर तीन शिक्षक, 75 बच्चों पर चार तथा 90 बच्चों पर पांच शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए। देखा जाए तो यह मानक जिले के अधिकांश परिषदीय स्कूलों में नहीं है।
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा स्कूलों में शिक्षकों का मानक पूरा करने की कवायद शुरू की गई है। इसमें नगर क्षेत्र के स्कूल शामिल नहीं हैं। जून में जिस स्कूल में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या कम होगी, वहां शिक्षक भेजे जाएंगे तथा जहां शिक्षक अधिक होंगे, बच्चे कम होंगे वहां से शिक्षकों को हटा कर दूसरे स्कूल में समायोजित किया जाएगा। यह कार्य जुलाई के पहले पूरा कर लिया जाएगा।
, बीएसए