लखनऊ। प्राथमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए एनपीएस अंशदान (टियर 1) के लिए शासन ने 15 अरब रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के उप सचिव आनंद कुमार सिंह ने आदेश जारी कर बेसिक शिक्षा निदेशक को इसे निर्धारित मद में प्रयोग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।