22 May 2025

पुरानी पेंशन का विकल्प भरने से वंचित शिक्षकों का प्रदर्शन

 


लखनऊ। पुरानी पेंशन का विकल्प भरने से वंचित रह गए सहायता प्राप्त माध्यमिक इंटर कॉलेजों के शिक्षकों ने बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय का घेराव किया। शिक्षक सुबह 10 बजे धरना देने पहुंचे थे।




 दोपहर होते-होते जब निदेशक ज्ञापन लेने नहीं आए तो सभी शिक्षकों ने सीएम आवास की ओर से अपने कदम बढ़ा दिए, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आशालता सिंह ने बताया कि विभाग के गलत निर्णय से 2323 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को पुरानी पेंशन के विकल्प पत्र भरने से वंचित किया गया।