22 May 2025

सर्वोदय विद्यालयों में कराई जाएगी जेईई-नीट की तैयारी


लखनऊ। अब जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में विद्यार्थियों को जेईई मेंस, एंडवांस और नीट की तैयारी भी कराई जाएगी। मीरजापुर के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय (बालिका) विद्यालय मड़िहान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया गया है। यहां बाहरी विशेषज्ञों की मदद से छात्रों को इंजीनियरिंग व मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। कॉरपोरेट सामाजिक सहभागिता (सीएसआर) फंड की मदद से इसे स्थापित किया गया है।


ये भी पढ़ें - परिषदीय में समर कैंप का शिक्षक संघ का विरोध

ये भी पढ़ें - 648 से अधिक शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

प्रदेश में 100 सर्वोदय विद्यालयों में 2.65 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मुफ्त आवासीय पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है। समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत के मुताबिक मीरजापुर के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय (बालिका) विद्यालय मड़िहान में कक्षा 11 के 40 छात्रों का बैच बनाया गया है। जिन्हें जेईई व नीट की तैयारी कराई जा रही है। सीएसआर फंड से टाटा एआईजी कंपनी ने विद्यार्थियों को मुफ्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की व्यवस्था की है। वहीं खान एकेडमी व टीसीएस की मदद से उच्चकोटि का ई कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा है।