लखनऊ: लंबे विरोध और बहस के बीच बुधवार को प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में जब समर कैंप की शुरुआत हुई, तो कई स्कूलों में जैसे बचपन खुद मुस्कुराने लगा। कुछ शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियों में कैंप चलाने के फैसले पर आपत्ति जताई थी, लेकिन जिन स्कूलों ने इसे अपनाया, वहां की तस्वीरें उम्मीद की एक नई कहानी कह रही हैं। पहले दिन बच्चों ने जैसे ही स्कूल की चौखट लांघी, वे खेल, रंग और कहानियों की दुनिया में खो गए।
शिक्षकों ने भी गर्मी की तपिश
में ठंडी छांव बनते हुए बच्चों के साथ खेला, गाया और उन्हें कुछ नया सिखाया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरधौरपुर में समर कैंप का शुभारंभ करते हुए बच्चों के साथ संवाद किया, क्रिकेट खेला और उनकी रचनात्मक गतिविधियों को सराहा। 10 जून तक चलने वाले कैंप में 45 हजार 628 परिषदीय उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों (कक्षा 6-8) में अध्ययनरत बच्चे अपनी इच्छा से कुछ नया सीखेंगे।