22 May 2025

असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन पीसीएस की तर्ज पर होगा


प्रयागराज, । प्रदेश के 171 राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर (प्रवक्ता) की भर्ती अब पीसीएस की तर्ज पर तीन चरणों में होगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा के 75 प्रतिशत अंकों और साक्षात्कार के 25 फीसदी अंकों को जोड़कर मेरिट बनाने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि इसे मंजूरी नहीं मिल सकी।



अब इसमें एक कदम और आगे बढ़कर आयोग ने अभ्यर्थियों की छंटनी के लिए पहले स्क्रीनिंग परीक्षा, उसके बाद विषय के ज्ञान के लिए मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन का प्रस्ताव भेजा है।

ये भी पढ़ें - बीटीसी में बैक आने पर भरे मनचाहे अंक काउंसिलिंग में अनदेखी कर किया चयन

ये भी पढ़ें - परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांगकर्मियों का वाहन भत्ता दोगुना करने की तैयारी

सूत्रों के अनुसार सरकार की ओर से संशोधित प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है और जल्द इसका आदेश आयोग को प्राप्त हो जाएगा। यही कारण है कि 500 से अधिक रिक्त पदों का अधियाचन प्राप्त होने के बावजूद आयोग चयन के लिए विज्ञापन जारी नहीं कर रहा है। नए नियम में स्क्रीनिंग परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर ही होगी।


मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों के विषय संबंधी ज्ञान की परख की जाएगी। इससे पहले लोक सेवा आयोग ने अक्तूबर 2020 में 19 विषयों के 128 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। उस समय चयन के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा के अंक नहीं जोड़े गए थे।


और साक्षात्कार के आधार पर चयन हुआ था।