22 May 2025

समर कैंप: स्कूल बंद होने पर नोटिस, बीईओ नाराज

● बच्चे स्कूल आए और बंद होने पर वापस चले गए


● स्कूलों में शिक्षामित्र और अनुदेशक नहीं आए


लखनऊ, । काकोरी ब्लॉक के पांच उच्च प्राइमरी स्कूलों में समर कैंप के पहले दिन ताला पड़ा रहा है। शिक्षामित्र और अनुदेशकों में से कोई स्कूल नहीं पहुंचा। बच्चे स्कूल आकर वापस घर चले गए। बीईओ को जानकारी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जतायी। इन स्कूलों को चेतावनी नोटिस जारी की है।


ये भी पढ़ें - डीएम ने बीएसए कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें - बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों ने पुरानी पेंशन के लिए सौंपा ज्ञापन

शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को निर्देशित किया है कि गुरुवार को सभी समय से स्कूल पहुंचे और समर कैंप की गतिविधियां आयोजित करें। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय अलीपुर, सिरगामऊ, सलेपमुर पतौरा, गोहरामऊ और बड़ागांव में बुधवार को समर के कैंप के आयोजन नहीं हुए। इन स्कूलों में शिक्षामित्र और अनुदेशक नहीं आए। स्कूलों में ताला पड़ा होने की वजह से बच्चे घर चले गए।