लखनऊ : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश सरकार पर दो लाख शिक्षकों की भर्ती को लेकर बड़ा सवाल उठाया है।
उन्होंने बुधवार को सरकार के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट हटाए जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। अपने पोस्ट में अजय राय ने कहा, 'सुबह तड़के सरकार ने एक्स पर दो लाख शिक्षकों की भर्ती पूरी होने की सूचना साझा की, लेकिन दोपहर होते-होते वह पोस्ट गायब हो गई। सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े किए।