प्रयागराज। प्रदेश के परिषदीय विद्यालय परिसर में स्थित 10592 को-लोकेटेड आंगनबाडी केंद्रों/बालवाटिका के बच्चों के लिए लर्निंग कॉर्नर विकसित किए जाएंगे। शिक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड ने लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र/बालवाटिका युक्त विद्यालयों के विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में 10 हजार प्रति विद्यालय की दर से कुल 10.59 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। तीन से छह वर्ष के बच्चों को सीखने के लिए गतिविधि आधारित शिक्षण के लिए लर्निंग कॉर्नर, आर्ट कॉर्नर, ब्लॉक कॉर्नर और परफार्मेंस कॉर्नर बनाए जाएंगे।