*पेयरिंग* के बाद हाजिर है *पियर लर्निंग*
*बेसिक* वाले *राजकीय* में पढ़ाएंगे ।
एक बार राजकीय या माध्यमिक वालों को बेसिक में पढ़ाने का आदेश कर के देखिये, फिर सब समझ मे आ जाएगा ।
क्रांति आ जायेगी बेसिक में।। 😂😂
वैसे आखिरी पैराग्राफ में ये खुद मान रहे हैं कि इनके अध्यापकों से 9 और 10 वी के बच्चे हैंडल नही हो रहे हैं 🤷 😂
*बेसिक वाले सच मे काबिल है..*👍🏻
जनपद बाराबंकी के 21 उच्चीकृत राजकीय हाईस्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण उत्पन्न शैक्षिक चुनौतियों के समाधान हेतु "पियर लर्निंग कॉन्सेप्ट" के अंतर्गत उच्च प्राथमिक/कंपोजिट विद्यालयों के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की शैक्षणिक सहभागिता के संबंध में।