अंतू विकास खंड संडवा चन्द्रिका के बीईओ शिवबहादुर मौर्य ने शुक्रवार को चार स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
प्राथमिक विद्यालय बाबू का पुरवा में दो शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित मिले। बीईओ ने दोनों को पोर्टल पर अनुपस्थित कर दिया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय पाराहमीदपुर, गाजीपुर, चौबेपुर विद्यालय में सब कुछ ठीक मिला। उन्होंने मध्यान्ह भोजन, छात्रों के नामांकन, पाठ्य पुस्तक वितरण, बच्चों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। शिक्षकों को बच्चों का नामांकन बढाने के लिए निर्देशित किया